फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में चार दिवसीय इंडस्टेक मशीन टूल्स एंड ऑटोमेशन एक्सपो का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन महापौर प्रवीन बत्रा जोशी ने किया। उद्घाटन अवसर पर संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल सहित अनेक उद्योग जगत के वरिष्ठ प्रतिनिधि, उद्यमी उपस्थित रहे। महापौर ने कहा कि यह एक्सपो फरीदाबाद के औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा है। इससे स्थानीय उद्योगों को नई तकनीक, नए बाजार और रोजगार के अवसर मिलेंगे। ऐसे आयोजन शहर को औद्योगिक पहचान दिलाते हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि इंडस्टेक एक्सपो 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' की सोच को मजबूत करता है। मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद, फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सहित विभिन्न औद्योगिक संगठनों के...