नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- दिग्गज बाइक निर्माता KTM भारत में नई 390 SMC R को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी बाइक को अगले कुछ महीनों में लॉन्च करेगी। अब लॉन्च से कंपनी लगातार इसकी टेस्टिंग कर रही है। इसी क्रम में हाल ही में इसका एक टेस्ट म्यूल देखा है। बता दें कि केटीएम 390 SMC R कंपनी की नई 390 एडवेंचर और अपकमिंग 390 एंड्यूरो R पर बेस्ड है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से। यह भी पढ़ें- KTM लवर्स के लिए 11 अप्रैल को आ रही ये न्यू मोटरसाइकिल, डिटेल आ गई सामनेकुछ ऐसी होगी डिजाइन टेस्टिंग के दौरान लीक हुए स्पाई शॉट्स के अनुसार, अपकमिंग बाइक में 17-इंच का स्पोक व्हील्स होगा। जबकि बाइक में आगे की तरफ WP एपेक्स USD फोर्क्स हैं जो कम्प्रेशन और रिबाउंड के लिए पूरी तरह से एडजस्टेबल हैं। वहीं, रियर WP मोनोशॉक रिबा...