धनबाद, मई 27 -- धनबाद। भारत जल्द ही अपना पहला कोयला व्यापार एक्सचेंज (कोल ट्रेडिंग एक्सचेंज)शुरू करने जा रहा है। यह प्लेटफॉर्म उद्योगों के लिए कोयले की पहुंच में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा, निर्बाध व्यापार और पारदर्शी मूल्य निर्धारण को सक्षम करेगा, साथ ही भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को शक्ति प्रदान करने के लिए ईंधन की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। यह संकेत कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने जारी संदेश में दी है। मामले पर जानकार बताते हैं कि कोल ट्रेडिंग एक्सचेंज से प्राइवेट (कॉमर्शियल) कंपनियों को कोयला बिक्री का एक सशक्त मंच मिलेगा। सिर्फ प्राइवेट कंपनियां ही नहीं कोल इंडिया भी अतिरिक्त कोयले को उक्त मंच के सहारे ट्रेड कर सकेगी। यह बड़ा बदलाव होगा। समझ लीजिए कोयला बाजार ओपेन हो जाएगा। कोयला मंत्री ने कहा है कि कोल सेक्टर के आधुनिकीकरण पर काफी ब...