पिथौरागढ़, जुलाई 11 -- पिथौरागढ़ में जनसंख्या विस्फोट व जनसांख्यिकीय असंतुलन के मुद्दे पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा। शुक्रवार को फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष लीला बनग्याल ने कहा कि देश की बढ़ती जनंसख्या एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। कहा कि भारत में जनसंख्या विस्फोट से संसाधन, सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरण संकट व जनसांख्यिकीय असंतुलन बढ़ रहा है। अवैध घुसपैठिए घुसने से भारत के संसाधनों पर भी असर पड़ रहा है। संगठन ने केंद्र सरकार से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सुशीला उपाध्याय, माला सौन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...