नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने बुधवार को कहा कि वह भारत में ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों के अनुरूप चार्जिंग ढांचा विकसित करने पर काम कर रही है और देश के सभी प्रमुख शहरों को इसके तहत लाने का लक्ष्य रखती है। कंपनी पहले ही दिल्ली और मुंबई में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। टेस्ला इंडिया के महाप्रबंधक शरद अग्रवाल ने कहा कि कंपनी सुपरचार्जर नेटवर्क और घरेलू चार्जिंग समाधान दोनों तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और मुंबई में तीन सुपरचार्जर पहले से कार्यरत हैं और गुरुग्राम में एक अन्य सुपरचार्जर लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...