नई दिल्ली, मई 29 -- पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने बुधवार को पांच बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में घुसे थे और फिर से बांग्लादेश वापस जाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नदिया जिले के बारो चुपरिया गांव में एक महिला नसीमा मंडल (40) के घर में कुछ संदिग्ध लोग छुपे हुए हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से सभी छह आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक करीब एक साल पहले भारत में गैरकानूनी तरीके से दाखिल हुए थे। इसके बाद वे गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में घूमते हुए हाल ही में हंसखाली इलाके पहुंचे थे।दलाल की मदद से घुसे थे भारत में जानकारी के मुताबिक ये लोग बांग्लादेश क...