नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने नेपाल-भारत सीमा पर विभिन्न चौकियों से 67 भगोड़े कैदियों को पकड़ा है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। ये कैदी नेपाल में चल रहे अशांति के बीच जेलों से भागकर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पकड़ी गई महिला का नाम अंजिला खातून है, जिसे पश्चिम बंगाल के इलाके में पकड़ा गया। वह ऐसी पहली महिला कैदी है जिसे SSB ने पकड़ा। सभी कैदियों को उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से सटी भारत-नेपाल सीमा की अलग-अलग चौकियों पर पकड़ा गया। अधिकारियों के मुताबिक, इन कैदियों के पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं था, जिसके कारण एसएसबी ने उन्हें हिरासत में लिया। यह भी पढ़ें- नेपाल में फंसी DTC की बस, दिल्ली-काठमांडू मैत्री बस सेवा भी ठप रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा पर सख्त निगरानी जारी है। इसलिए पकड़े गए कैदियों की संख्या बढ़ स...