महाराजगंज, अक्टूबर 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली थाना क्षेत्र स्थित डंडापुल से 25 जून 2024 को चीन राष्ट्र की सीएआई जियाओहोंन उर्फ हेलेन को अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करते समय गिरफ्तार किया गया था। सीएआई जियाओहोंन उर्फ हेलेन को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश यादव ने दोषी करार दिया है। उसको एक वर्ष 3 माह के कारावास से दंडित किया है। कारावास की यह अवधि अभियुक्त द्वारा जेल में बिताई गई अवधि में समायोजित होगी। पत्रावली से मिली जानकारी के अनुसार सोनौली पुलिस ने 25 जून-2024 को डंडापुल के पास एक संदिग्ध महिला को नेपाल के रास्ते भारत में आते देखा। महिला से पूछताछ में मालूम हुआ कि वह चीन राष्ट्र की नागरिक है। नेपाल घूमने आई थी। सोनौली पुलिस ने इसकी सूचना भारत की अन्य संबंधित एजेंसियों को दी। पूछताछ में पता चला कि वह मह...