नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अगस्त 2025 के कार बिक्री आंकड़े सामने आ गए हैं और ये ऑटो इंडस्ट्री के लिए खास उत्साहजनक नहीं रहे। कुल मिलाकर कार सेल्स में 7.5% की गिरावट दर्ज की गई है। यानी पिछले साल की तुलना में इस बार ग्राहकों ने नई गाड़ियों की खरीद टाल दी। एक्सपर्ट का मानना है कि GST रेट में कटौती की खबर और आगामी त्योहारों का सीजन इसकी बड़ी वजह है। ग्राहकों ने सोचा कि अगर थोड़ा इंतजार किया जाए, तो कार सस्ती मिल सकती है, इसलिए बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी रोक दी। यह भी पढ़ें- GST नहीं बल्कि डिस्काउंट का कमाल, मारुति की ये 7-सीटर हो गई Rs.1.40 लाख सस्तीकंपनियां की बिक्री रिपोर्ट मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, महिंद्रा, किआ, होंडा, फॉक्सवैगन, निसान, सिट्रोएन और जीप - इन सभी की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, रेनो की बिक्री स्थिर रही, न...