गिरडीह, अगस्त 25 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। आदर्श कॉलेज राजधनवार में मैथमेटिकल एंड स्टेटिस्टिकल मॉडलिंग इन इनोवेटिव एरियाज विषय पर आयोजित दो दिनी अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के अंतिम दिन रविवार को यूके के एलन ब्राउन, प्रो समरजित कर, प्रो दिलीप मैटी, डॉ नीलम, डॉ आदर्श आनंद, डॉ राकेश भाटिया, प्रो राजीव बंधोपाध्याय, प्रो अयूब खान, प्रो बी एस आर वी प्रसाद, डॉ मनीष ने आमंत्रित व्याख्यान दिया। एलन ब्राउन ने श्री अरविंदो के दर्शन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति बहुत समृद्ध है। पूरी दुनिया में यह अनुकरणीय है। डॉ राकेश भाटिया ने वैदिक गणित के महत्त्व पर अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत में गणित की परंपरा बहुत पुरानी है। उन्होंने वैदिक गणित में उद्घृत विभिन्न श्लोकों के बारे में बताया। बर्दवान यूनिवर्सिटी प्रो राजीव बंधोपाध्याय ने मैथमेट...