नई दिल्ली, अगस्त 2 -- दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी का पहला चार्जिंग स्टेशन मुंबई के वन बीकेसी (One BKC) में सोमवार, 4 अगस्त 2025 को शुरू होगा। यहां पर चार V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल लगाए गए हैं जो हाई-स्पीड DC चार्जिंग 250kW तक की सुविधा देंगे। इसकी कीमत 24 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है। इसके अलावा चार AC डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल भी होंगे जो 11kW की चार्जिंग 14 रुपये प्रति यूनिट की दर से देंगे। यानी तेज चार्जिंग से लेकर रेगुलर चार्जिंग तक की सभी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी।क्या है चार्जर्स की खासियत कंपनी ने बताया कि यह लोकेशन भारत में बनने वाले आठ सुपरचार्जिंग स्टेशनों में से पहला है। इन चार्जर्स की खासियत यह है कि टेस्ला मॉडल Y सिर्फ ...