नई दिल्ली, मई 17 -- इस महीने कई प्रीमियम सेगमेंट की मोटरसाइकिलें पेश हुई हैं और होनी भी हैं। ये सभी इंजन के दमखम ही नहीं, दामों के लिहाज से भी खास हैं। बावजूद इसके रिपोर्ट्स कहती हैं कि भारत में ऐसी महंगी बाइक्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। क्यों हैं ऐसी मोटरसाइकिलों की लोकप्रियता, कौन सी हैं बाइक्स बाजार में आने वाली है। इसे लेकर श्रुति भट्ट बता रही हैं। उनके मुताबिक, प्रीमियम बाइक्स का बाजार 2032 तक 11.67% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ेगा। अगर एक हालिया रिपोर्ट की मानें, तो भारत में मोटरसाइकिल के बाजार में एंट्री लेवल मोटरसाइकिलों की बिक्री में 10 फीसदी की वर्ष दर वर्ष की कमी आई है। वहीं अब प्रीमियम बाइक्स का बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है और मोटरसाइकिल सेगमेंट के 24 फीसदी पर छा गया है। एंट्री लेवल मोटरसाइकिलों में 150 से 200 सीसी क...