नई दिल्ली, मार्च 13 -- केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने केरल पुलिस के साथ मिलकर अमेरिका के मोस्ट वांटेड अपराधी अलेक्सज बेसीकोव को गिरफ्तार किया है। CBI के अनुसार, बेसीकोव को तिरुवनंतपुरम में गिरफ्तार किया गया जब वह भारत से भागने की योजना बना रहा था। लिथुआनियाई नागरिक बेसीकोव और रूसी नागरिक अलेक्ज़ेंडर मिरा सर्डा पर आरोप है कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी ऑपरेशन का इस्तेमाल करके मादक पदार्थों के तस्करों और आतंकवादी संगठनों की आर्थिक मदद की थी। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अनुसार, "कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक 2019 और 2025 के बीच रूसी नागरिक अलेक्ज़ेंडर मिरा सर्डा और लिथुआनियाई नागरिक अलेक्सज बेसीकोव ने गारांटेक्स नामक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का संचालन किया। अप्रैल 2019 से गारांटेक्स ने कम से कम 96 अरब डॉलर के क्रिप्टोकरेंसी लेन-देन को प्रोसेस किया। मि...