दिल्ली, जून 17 -- संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट ने दावा किया है कि भारत में 30 प्रतिशत पुरुषों और 26 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वो जब बच्चा पैदा नहीं करना चाहते थे तब उन्हें बच्चा पैदा करने के दबाव का सामना करना पड़ा.बिहार की रहने वाली सरस्वती देवी की 1976 में 16 साल की उम्र में ही शादी हो गई थी.30 साल की उम्र तक वो पांच बच्चों की मां बन चुकी थीं.उनका कहना है कि उस समय उनके गांव में सभी महिलाएं करीब इतने ही बच्चों की मां बन चुकी थीं.64 साल की सरस्वती कहती हैं कि उस समय अगर कोई महिला इससे कम बच्चों को जन्म देती थी तो लोगों को लगता था कि वो महिला बीमार है.उनकी बहु अनीता देवी की शादी 1990 के दशक में 18 साल की उम्र में हुई.जमाना बदल चुका था.अनीता को परिवार नियोजन के बारे में पता था लेकिन अंत में वह भी छह बच्चों की मां बन गईं.अनीता कहती हैं क...