अहमदाबाद, नवम्बर 23 -- मोहसिन सुरती नामक गुजराती आदमी बीते 25 सालों से कुवैत में रहकर वर्क परमिट के तहत काम-काज कर रहा था, लेकिन अब उसे अपनी रोजी-रोटी छिन जाने का डर सताने लगा है। इसकी वजह है, भारतीय दूतावास द्वारा उसके पासपोर्ट को रिन्यू न करना। क्योंकि, भारत में उनके खिलाफ गलत साइड में ड्राइविंग करने के चलते दर्ज हुआ क्रिमिनल केस अभी भी पेंडिग है। पासपोर्ट धारक ने रिन्यूवल के लिए गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जानिए व्यक्ति ने अदालत में क्या-कुछ कहा? साथ ही पढ़िए अगर टेंपरेरी पासपोर्ट पाना हो, तो उन्हें क्या करना होगा?मोहसिन ने अदालत में लगाई गुहार, अगर... इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पासपोर्ट रिन्यू नहीं हुआ, तो मोहसिन ने अपनी पत्नी के जरिए गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने अदालत में कहा- इस फैसले से उनकी रोजी-रो...