नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- चीन की इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर बनाने वाली कंपनी BYD अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने वाली है। वैसे, तो कंपनी के पोर्टफोलियो में कई शानदार और लग्जरी मॉडल है। हालांकि, इस बार कंपनी का बड़ा फोकस छोटे ग्राहकों की तरफ है। दरअसल, एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए BYD ने जापान में अपनी पहली इलेक्ट्रिक केई कार पेश करने की घोषणा की है। यह नया मॉडल जापान में पहली विदेशी निर्मित इलेक्ट्रिक केई कार बनकर इतिहास रच रहा है। BYD की पहली केई कार जापान में देखी गई केई कारों की खासियतों से मेल खाती है। बता दें कि BYD भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक कार बेचती है। जासूसी फोटोज में इसका लंबा, बॉक्सी आकार दिखाई दे रहा है, जो आंतरिक स्थान के अधिकतम उपयोग पर केंद्रित है। इसकी मुख्य विशेषताओं में आयताकार लाइटिंग एलिमेंट, सपाट फ्रंट फेसिया और छोटा बोनट शा...