नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से एशेज सीरीज शुरू होने वाली है। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेल जाएगा। पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इंग्लैंड का टेस्ट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ऑस्ट्रेलिया में पिछले 15 टेस्ट में से इंग्लैंड ने 13 गंवाये और दो ड्रॉ खेले हैं, जबकि एक भी जीत नहीं मिल सकी। आखिरी बार 2010-11 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटों के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। हालांकि इसके बावजूद दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा। आईए एक नजर ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी अहम जानकारियों पर डालते हैं-Australia vs England 1st Test कब खेला जाएगा? ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड पहला टेस्ट शुक्रवार 21 नवंबर ...