नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- एशिाय कप 2025 का धूम-धड़ मंगलवार (9 सितंबर) से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होने जा रहा है। यह एशिया कप का 17वां संस्करण है। आगामी टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान ग्रुप ए में हैं। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग की टक्कर होगी। हालांकि, सभी की निगाहें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम पर टिकी होंगी, जो बुधवार को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत की 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। भारत का एशिया कप में रिकॉर्ड अच्छा रहा है और इस बार तो पूरा शक्ति संतुलन उसके पक्ष में झुका हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में उसे हराना किसी भ...