नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- होंडा भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बड़े बदलाव की तैयारी में है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 2030 तक भारतीय बाजार में 10 नई कारें लॉन्च की जाएंगी। खास बात यह है कि होंडा अब सिर्फ मास-सेगमेंट तक सीमित नहीं रहना चाहती बल्कि प्रीमियम और एक्सक्लूसिव कारों पर भी बड़ा फोकस करने जा रही है। इस प्लान के तहत कुछ मॉडल्स CBU (इम्पोर्टेड यूनिट) के रूप में लॉन्च किए जाएंगे। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इसी रणनीति के तहत कंपनी Honda Prelude, Honda ZR-V Hybrid और Honda 0 Electric SUV को भारत में लाने वाली है।Honda Prelude होंडा की 2001 में बंद हो चुकी Prelude अब पूरी तरह नए, स्पोर्टी और इलेक्ट्रिफाइड अवतार में वापसी कर रही है। यह होंडा की पहली टू-डोर स्पोर्ट्स कार होगी जिसे भारत में 2026 की शुरुआत में लॉन्च...