नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी ऑनर की ब्रांड साझेदार पीएसएवी ग्लोबल नवंबर से भारत में ऑनर उपकरणों का उत्पादन शुरू करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। पीएसएवी ग्लोबल के सह-संस्थापक एवं सीईओ सी. पी. खंडेलवाल ने बताया कि कंपनी की योजना 'मेड इन इंडिया' ऑनर स्मार्टफोन के साथ पहले वर्ष में एक प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 2,500 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। पीएसएवी, भारत में ऑनर टेक का आधिकारिक 'ब्रांड पार्टनर' है। इससे पहले, यह चीनी दूरसंचार उपकरण दिग्गज हुआवेई का हिस्सा था। खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो से शुरुआती देरी के बाद कंपनी को चार मॉडल के लिए मंजूरी मिल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...