नई दिल्ली, जुलाई 29 -- TVS के ओनरशिप वाली नॉर्टन मोटरसाइकिल्स ने बीते सप्ताह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के सामने अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल सीरीज को पेश किया था। अब कंपनी ने साफ किया है कि वो फाइनेंशियल ईयर 2026 के आखिर तक चार नए मॉडल पेश करने के लिए तैयार है। जिसकी शुरुआत 1200cc सुपरबाइक से होगी। कंपनी इन्हें 4 नवंबर, 2025 को पेश करेगी। कहा जा रहा है कि नॉर्टन भारतीय बाजार के लिए दो नए प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रहा है। इनसे 350cc से 650cc तक की इंजन क्षमता वाले मॉडल आने की उम्मीद है। बता दें कि यह ब्रिटिश ब्रांड 2025 के आखिर तक भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है। टीवीएस ने 2020 में नॉर्टन मोटरसाइकिल्स का अधिग्रहण किया था। इस प्रतिष्ठित ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड को पुनर्जीवित करने की योजना तैयार की ...