नई दिल्ली, जुलाई 15 -- बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी लोकप्रिय पल्सर सीरीज की एक बाइक पल्सर N150 (Pulsar N150) को चुपचाप बंद (discontinue) कर दिया है। अब इस बाइक को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। इस कदम ने बाइक प्रेमियों को थोड़ा चौंकाया जरूर है, लेकिन इसके पीछे की वजहें काफी साफ हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा इस मारुति कार का जादू, बिक्री में बनी नंबर-1पल्सर N150 को क्यों किया बंद?लाइनअप के बीच में फंसी N150 को पल्सर 150 (Pulsar 150) और N160 के बीच रखा गया था। लेकिन, यह ना तो परंपरागत ग्राहकों को लुभा पाई, ना ही परफॉर्मेंस पसंद करने वाले युवाओं को लुभा पाई।कीमत ज्यादा और फीचर कम N150 की कीमत N160 के बहुत करीब थी, जबकि N160 में बेहतर पावर, डुअल-चैनल ABS और ज्यादा ...