नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- किआ 2026 में भारत के प्रीमियम तीन-रो SUV सेगमेंट में बड़ा कदम रखने की तैयारी कर रही है। किआ EV6, EV9 और Syros जैसे मॉडलों के बाद कंपनी अब सीधे स्कोडा कोडियाक और आने वाली VW टायरॉन को टक्कर देने के लिए किआ सोरेंटो लॉन्च करने की तैयारी में है। ग्लोबली D-सेगमेंट SUV के रूप में पहचानी जाने वाली सोरेंटो अपनी चौथी जनरेशन में है। इसे 2020 में पेश किया गया था और 2023 में इसका फेसलिफ्ट आया। कंपनी ने इसका लेटेस्ट प्रोटोटाइप भारत में टेस्टिंग के लिए इंपोर्ट कर लिया है। उम्मीद है कि दिवाली 2026 के आसपास इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।कुछ ऐसी होगी डिजाइन किआ सोरेंटो का डिजाइन काफी एलिगेंट और प्रीमियम दिखता है। यह ब्रांड के हाल के मॉडलों के मुकाबले ज्यादा सिंपल और क्लासी नजर आता है। इसमें वर्टिकल LED हेडलैम्प्स, T-शेप DRL...