नई दिल्ली, मार्च 6 -- Google Pixel फैन्स के लिए अच्छी खबर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल का अगला बजट Pixel फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। हम बात कर रहे हैं Pixel 9a की, जो पहले से ही ऑनलाइन चर्चा में आ चुका है। हाल ही में सामने आए एक लीक ने फोन के वैश्विक और भारतीय लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। भारत में कब लॉन्च होगा यह फोन और इसमें क्या खास होगा, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई लीक डिटेल्स पर...भारत में इस दिन आ सकता है Google Pixel 9a गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्स्टर योगेश बरार ने एक्स पर यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने दावा किया कि गूगल का अपकमिंग पिक्सेल 9a स्मार्टफोन अगले दो हफ्तों में वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो सकता है। गूगल पिक्सेल 9a कथित तौर पर 19 मार्च 2025 को अपना ग्लोबल डेब्यू करने के लिए तैयार है। इस अलावा, भार...