नई दिल्ली, मई 1 -- भारत की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों में से एक JSW MG मोटर इंडिया ने अप्रैल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने न सिर्फ साल-दर-साल (YoY) बल्कि महीने-दर-महीने (MoM) आधार पर भी बढ़त हासिल की है। MG की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार विंडसर ईवी (Windsor EV) ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है। आइए बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र Rs.6.70 लाखअप्रैल 2025 की बिक्री - शानदार उछाल अप्रैल 2025 में MG मोटर ने भारत में कुल 5,829 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि अप्रैल 2024 में यह आंकड़ा 4,725 यूनिट्स था। इस तरह MG ने 23.37% की YoY ग्रोथ हासिल की, जो कि 1,104 यूनिट्स की बढ़ोतरी है। अगर मार्च 2025 से तुलना करें, जब कंपनी ने 5,501 यूनिट्स बेची थीं, तो 5.96% की...