नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Vivo तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। अब कंपनी Vivo V70 Series लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक टिप्स्टर के अनुसार, Vivo V70 सीरीज अगले महीने भारत में लॉन्च होगी। अफवाहों के मुताबिक, इस लाइनअप में Vivo V70 और Vivo V70 Elite मॉडल शामिल होंगे। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस सीरीज में Vivo V70 FE को भी शामिल कर सकती है। देश में इसके संभावित लॉन्च से कुछ हफ्ते पहले, Vivo V70 सीरीज की प्राइस रेंज, कथित रेंडर और कलर ऑप्शन की डिटेल ऑनलाइन सामने आई है। हाल ही में Vivo V70 Elite को भी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने का हिंट मिलता है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...भारत में Vivo V70 सीरीज की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन (संभावि...