नई दिल्ली, अगस्त 13 -- Google Pixel 10 या फिर सीरीज का कोई और मॉडल खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। लॉन्च से पहले ही गूगल पिक्सेल 10 सीरीज की कीमत लीक हो गई है। बता दें कि Google Pixel 10 सीरीज को 20 अगस्त को Made by Google इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। अगर आप भी इन फोन्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और कीमत जानने के लिए उत्सुक हैं, तो यह खबर आपके लिए है। लॉन्च से पहले, भारतीय बाजार के लिए Pixel 10 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमतें लीक हो गई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold की कीमतों में पिछले साल के मॉडल्स की तुलना में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। इसके अलावा, रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी आने वाले मॉडल्स के साथ कुछ बैंक ऑफर्स भी देगी। यह भी पढ़ें- आ गया गूगल ...