नई दिल्ली, मई 30 -- लंबे इंतज़ार के बाद OnePlus अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s को भारत में 5 जून को को लॉन्च करने वाला है। अब लॉन्च से पहले OnePlus 13s की भारतीय कीमत लीक हो गई है। लॉन्च के बाद यह फोन Amazon और OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। वनप्लस ने लॉन्च से पहले इस फोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को टीज़ कर दिया है। OnePlus 13s की कीमत (लीक) हालांकि कीमत की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन पॉपुलर टिपस्टर योगेश बरार और अभिषेक यादव के मुताबिक OnePlus 13s की भारत में शुरुआती कीमत 55,000 रुपये से कम होगी। बता दें कि OnePlus 13s, OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे पिछले महीने चीन में CNY 3,399 (लगभग Rs.40,000) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस कीमत के साथ यह फोन मि...