नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- Samsung Galaxy Tab S11 series को गुरुवार को भारत समेत चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया और अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारत में इन टैबलेट्स की कीमत की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra वेरिएंट शामिल हैं। दोनों टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर पर चलते हैं। टैब S11 में 11-इंच और अल्ट्रा मॉडल में 14.6-इंच का डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले हैं। ये टैबलेट सैमसंग के गैलेक्सी AI सूट, गूगल के सर्किल टू सर्च और जेमिनी AI फीचर्स से भी लैस हैं। दोनों मॉडल वाई-फाई और सेलुलर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं। अगर आप भी इनमें से किसी टैब को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखें कितना रखना होगा बजट..अलग-अलग वेरिएंट की कीमत Wi-Fi कनेक्टिविटी वाले सैमसंग गैलेक्सी Tab S11 की कीमत 12GB...