नई दिल्ली, अगस्त 9 -- वियतनाम की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी विनफास्ट (Vinfast) भारत में अपना पोर्टफोलियो तेजी से बढ़ा रही है। बता दें कि VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी के बाद अब कंपनी भारत के लिए पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है जिसका नाम विनफास्ट लिमो ग्रीन (Vinfast Limo Green) हो सकता है। बता दें कि कंपनी ने भारत में इसके डिजाइन का ट्रेडमार्क कराया है। इसे कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर "सर्विस व्हीकल" कैटेगरी में रखा है। आइए जानते हैं कंपनी की अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन अगर डिजाइन की बात करें तो यह काफी स्टाइलिश है। इसके फ्रंट में कनेक्टेड LED लाइट बार, वर्टिकल हेडलाइट्स और साइड में SUV जैसा मजबूत लुक दिखाई देता है। इस 7-सीटर की लंबाई 4,740 मिमी, चौड़ाई 1,872 मिमी और ऊंचाई 1,728 म...