नई दिल्ली, जनवरी 2 -- OnePlus 2026 की शुरुआत काफी बिजी तरीके से करने के लिए तैयार लग रहा है। कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि वह 8 जनवरी को चीन में अपनी नई टर्बो 6-सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, और हालांकि यह अनाउंसमेंट ऑफिशियली सिर्फ चीन के लिए है, लेकिन भारत में भी इन डेवलपमेंट्स पर करीब से नजर रखी जा रही है। अगर पिछले लॉन्च को देखें, तो OnePlus Turbo 6 भारत में OnePlus Nord 6 के नाम से आ सकता है, जो अपर मिड-रेंज सेगमेंट में ब्रांड का अगला बड़ा कदम होगा। चूंकि वनप्लस ने इस बार अपने फ्लैगशिप मॉडल थोड़े जल्दी लॉन्च किए हैं, इसलिए नॉर्ड सीरीज के साथ भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। Nord 5 जुलाई में आया था और इसके सक्सेसर के अगले कुछ महीनों में आने की उम्मीद है। यहां आने वाले OnePlus Nord 6 स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स और भार...