नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि ओप्पो का नया टैबलेट OPPO Pad 5 भारत में रेनो 15 सीरीज के साथ लॉन्च हो सकता है, लेकिन अब यह काफी हद तक कंफर्म हो गया है। हाल ही में, OPPO Pad 5 टैबलेट की लिस्टिंग ब्रांड की ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट पर Reno 15 Series के लैंडिंग पेज के अंदर देखी गई थी, जिससे इसके देश में आने का संकेत मिला था। अब, इसे Reno 15 सीरीज के Flipkart लैंडिंग पेज पर भी लिस्ट किया गया है, जिसमें डिवाइस के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स बताए गए हैं। रेनो 15 सीरीज के लैंडिंग पेज के अंदर टैबलेट और ईयरबड्स की लिस्टिंग से यह उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों डिवाइस को स्मार्टफोन्स के साथ ही बाजार में उतारा जा सकता है।OPPO Pad 5 - रेनो 15 सीरीज के फ्लिपकार्ट लैंडिंग पेज पर देखा गया हालांकि, भारत में OPPO Pad 5 टैबलेट के लिए अभी तक क...