नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने जा रहा है। 2 मैच की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंच चुकी है और उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। भारत को भारत में हराना कोई आसान बात नहीं है, हालांकि न्यूजीलैंड ने पिछले साल यह कारनामा कर दूसरी टीमों का हौसला जरूर बढ़ाया है। न्यूजीलैंड ने 2024 के अंत में भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी, इससे पहले भारत आखिरी सीरीज इंग्लैंड से 2012 में हारा था। ऐसे में साउथ अफ्रीका की नजरें भी शुभमन गिल की टीम को धूल चटाने पर होगी, मगर क्या आप जानते हैं कि साउथ अफ्रीका ने भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज कब जीती थी? यह भी पढ़ें- बुमराह एशिया कप में जिस बात पर उखड़े, कोच गंभीर ने अब दिय...