नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है। इस मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत की दहलीज पर खड़ी है। आज यानी मंगलवार, 14 अक्टूबर को मैच का आखिरी दिन है और भारत को जीत के लिए मात्र 58 रनों की दरकार है और उनके हाथ में 9 विकेट है। अहमदाबाद की तरह दिल्ली में भी भारत आसानी से वेस्टइंडीज को हरा देगा, मगर किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि यह टेस्ट मैच आखिरी दिन तक चलेगा। वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देने का मकसद ही यही था कि इस टेस्ट मैच को तीसरे या चौथे दिन तक खत्म कर दिया जाएगा, मगर वेस्टइंडीज की कमाल की बल्लेबाजी के चलते यह मैच पांचवें दिन तक पहुंच गया है। क्या आप जानते हैं भारत में कोई टेस्ट मैच 5वें दिन तक आखिरी बार कब खेला गया था? वेस्टइंडीज ...