नई दिल्ली, जनवरी 29 -- लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में BMW ने भारत में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान BMW i7 की बिक्री भारत में 1,000 यूनिट के आंकड़े को पार कर चुकी है। यह BMW इंडिया (BMW India) की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान है और फिलहाल कंपनी की लाइन-अप में सबसे ऊपर रखी गई कार मानी जाती है। भारत में BMW i7 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- देश के बाहर नंबर-1 बन गई ये मारुति कार, यहां ‌Rs.2 लाख का डिस्काउंट भी हुआ बेअसर!लग्जरी के साथ ईवी की नई पहचान BMW i7 को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो इलेक्ट्रिक कार चाहते हैं, लेकिन लग्जरी, कम्फर्ट और परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। यही वजह है...