चंदौली, नवम्बर 18 -- चंदौली। भारत मुक्ति मोर्चा ने विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में आएदिन ओबीसी, एससीएसटी, माइनारिटी के उपर अन्याय एवं अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे ही प्रदेश में कुछ चर्चित घटनाओं को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। चेताया कि मांगों पर जल्द से जल्द विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामबली सत्यार्थी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...