प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- शहर में शनिवार रात होने वाले भरत मिलाप में पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिले की पुलिस के साथ ही बाहर से आए 250 पीएसी के जवान भरत मिलाप संपन्न कराएंगे। शहर की हर गली, मोड़ पर पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही ड्रोन से निगरानी की जाएगी। भरत मिलाप पर शहर में कई दिन पहले से की जा रही सजावट अंतिम चरण में है। बारिश से आ रहे व्यवधान के बावजूद लोग विद्युत सजावट करने में जुटे हैं। दूसरे जिले से 250 पीएसी के जवान बुलाए गए हैं। जिले के ज्यादातर थाने की फोर्स के साथ ही पुलिस लाइन, कार्यालय के 800 पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। हर गली, मोड़ पर पिकेट को जिम्मेदारी देने के साथ अराजकतत्वों पर खास नजर रखने के लिए मोबाइल टीम को निर्देश दिए गए हैं। सभी पुलिस चौकी और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लग...