रामगढ़, फरवरी 16 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बरियातु स्थित भारतमाला प्रोजेक्ट कैंप पर फायरिंग करने वाले एक और अपराधी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी निखिल कुमार पर्वत 22 वर्ष पिता चंद्रशेखर पर्वत स्टीम कॉलोनी थाना पतरातु का रहने वाला हैं। इस मामले में गोला थाना कांड संख्या 128/24 दर्ज है। बता दें कि 29 दिसंबर को बरियातु में व इससे एक सपतह पूर्व पुरबडीह में दो बाइक पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने बेस कैंप पर हमला किया था। हमले में शामिल दो अपराधी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। बताया जाता है कि फायरिंग के बाद अपराधियों ने धमकी वाला पर्चा फेंका था। घटना के उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया है। एसआइटी ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर फायरिंग करने तीसरे अप...