रामगढ़, अप्रैल 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बरियातु गांव के पास भारतमाला परियोजना से बन रहे एक्सप्रेसवे निर्माण पर रंगदारी की मांग को लेकर दहशत फैलाने के इरादे पांच राउंड फायरिंग करने के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। गोलीकांड में शामिल चौथा अपराधी चतरा निवासी आशीष कुमार उर्फ पकौड़ी पिता अर्जुन साहू, बेलगड्डा थाना, जिला सिमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि 28 दिसंबर की संध्या दो बाइक में सवार होकर आए नकाबपोश अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगे मजदूरों में दहशत फैलने के लिए पांच राउंड फायरिंग किया गया था। जिससे एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। इस दौरान अपराधियों ने रंगदारी मिलने तक काम बंद करने की धमकी देते हुए सभी अपाराधी फरार हो...