चंदौली, मार्च 12 -- चंदौली, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में भारत माला परियोजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क और डीएफसीसी के तहत बिछाई जा रही रेलवे लाइन के निर्माण की प्रगति का हाल जाना। उन्होंने दोनों परियोजनाओं में प्रभावित किसानों को मुआवजे देने की प्रक्रिया में तेजी लाने और मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने समीक्षा बैठक में प्रभावी तहसील क्षेत्र के तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए कि भारत माला परियोजना के तहत प्रभावित बचे किसानों की जमीन के सत्यापन और उनको मुआवजा दिलाने की कार्यवाही में तेजी लाकर पूरा कराएं। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे लेखपाल जिनके द्वारा मुआवजा संबन्धित कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो...