रामगढ़, नवम्बर 5 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के रायपुरा गांव से होकर भारत माला परियोजना से निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर सर्विस सड़क बनाने की मांग को लेकर स्थानीय सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क पर उतर कर हंगामा किया। ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए काम भी बंद करवा दिया। ग्रामीण गांव के पास से गुजर रही सड़क पर कई माह से सर्विस सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। भारत माला परियोजना के जोनल मैनेजर अमरेश कुमार ग्रामीणों की मांग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सर्विस रोड की मांग करने पर जोनल मैनेजर ग्रामीणों को फंसाने की धमकी दी जाती है। इससे पूर्व कई बार ग्रामीणों ने सर्विस सड़क बनाने की मांग को लेकर एनएचएआइ, उपायुक्त व गिरिडीह के सांसद को आवेदन दे चुके हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गुस्साए ग्रामीणों ने का...