गया, मई 4 -- वाराणसी से कोलकाता तक भारत माला एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को शाहपुर गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को इमामगंज की नौडीहा पंचायत के किसानों ने के साथ मुआवजा को लेकर पदाधिकारियों के साथ झड़प हुई थी। जिसमें सीओ की गाड़ी का शीशा टूट गया था। उस मामले में सीओ सुनीता कुमारी के द्वारा अज्ञात लोगों के ऊपर इमामगंज थाने में लिखित शिकायत दिया गया था। इस मामले में पुलिस वीडियो और फोटो की जांच कर एक आरोपी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इधर, किसानों के बीच और पदाधिकारियों के झड़प के बाद से एक्सप्रेस-वे निर्माण का कार्य बंद चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...