चंदौली, जून 4 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। भारत माला एक्सप्रेस वे निर्माण के कार्य का स्थानीय किसान और ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि बहेरा गांव तीन नदियों के बीच स्थित है। यह इलाका डूब क्षेत्र का है। ऐसे में जलनिकासी का मुकम्मल इंतजाम होना चाहिए। यदि इसकी व्यवस्था नहीं हुई तो बाढ़ और बारिश में पूरा इलाका डूब जाएगा। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को एनएचएआई और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और किसानों को उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। कहा कि क्षेत्र के चुरमुली से पचफेड़वा तक ड्रोन सर्वे कराकर इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। किसानों के विरोध के चलते मंगलवार को भी एक्सप्रेस वे का कार्य रुका रहा। इसे देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम सदर दिव्या ओझा के साथ एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज मिश्र...