चंदौली, अगस्त 21 -- चंदौली/इलिया, हिटी। सदर विकास खंड के धरौली गांव में किसानों ने बुधवार को भारत माला एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत कराए जा रहे निमार्ण कार्य का विरोध किया। इस दौरान बुधवार को बिना जमीन का मुआवजा दिए खेत में खड़ी धान की फसल को जेसीबी से रौंदते देखकर किसान आगबबूला हो गए। आक्रोशित किसानों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इसकी जानकारी होते ही चकिया एसडीएम और सीओ ने पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। किसानों का कहना है कि भारत माला परियोजना के तहत वाराणसी, रांची, कोलकाता एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन धरौली गांव में परियोजना के लिए कई किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा तक नहीं दिया गया। बुधवार को कार्यदायी संस्था के अधिकारी...