रांची, जुलाई 22 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। भारत माता स्कूल ऑफ नर्सिंग, मुरी, सिल्ली में इंडियन नर्सिंग काउंसिल की दो दिवसीय निरीक्षण टीम ने संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, आधारभूत संरचना, संकाय, छात्र कल्याण सेवाएं एवं प्रशासनिक व्यवस्था का गहन मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और छात्रावास सहित सभी प्रमुख सुविधाओं का अवलोकन किया और कई सुझाव भी दिए। टीम ने ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों और सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण की सराहना की। संस्थान की निदेशक सिस्टर कृपा पॉल ने कहा कि मान्यता मिलने से छात्राओं को भारत सरकार के उपक्रमों और विदेशों में भी नौकरी के अवसर मिलेंगे। प्राचार्या शीतल खलखो ने निरीक्षण टीम का आभार जताया और कहा कि अब यहां से उत्तीर्ण छात्राएं झारखंड सहित अन्य राज्यों में भी सेव...