दुमका, अक्टूबर 8 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। भारत माता मेला के सुअवसर पर बाबा तिलका मांझी नव जागृति क्लब दुर्गापुर की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता वन विभाग मैदान दुर्गापुर में मंगलवार से शुरू हो गया है। इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन सहायक वन पाल सुब्रेन हांसदा ने फीता काट कर किया। उद्घाटन मैच में एफ सी मरांडी स्टार एवं लीगल यूनिटी एफ सी के बीच में खेल गया। निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रहा। ट्राइवेकर के सहारे एफ सी मरांडी स्टार ने लीगल यूनिटी एफ सी को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। मौके पर जिप सदस्य निशा शबनम हांसदा, थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत, पूर्व उप प्रमुख कुबराज बेसरा, मुखिया मरांग कुरी मरांडी, ग्राम प्रधान मनोज मरांडी, सुरेश मुर्मू, एलबिनुश टुडू, ए एस आई राजन सिंह, क्लब अध्यक्ष सोनाधन हांसदा सहित क्लब के सभी स...