मऊ, अगस्त 4 -- दोहरीघाट। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से सरयू नदी के जलस्तर में रविवार को भी वृद्धि दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में पांच सेमी की जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। नदी इस समय खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 1.25 मीटर नीचे प्रवाहित हो रही है। जलस्तर तेजी से बढ़ने से तटवर्ती क्षेत्रों में लोगों में बाढ़ का भय साफ झलकने लगा है। वहीं, जलस्तर में उतार और चढ़ाव के चलते कई स्थानों पर नदी रुक-रुक कर कटान कर रही है। उधर, भारत माता मंदिर के पास बैकरोलिंग तेज होने से शवदाह स्थल पर दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे बोल्डर खिसकने का खतरा बढ़ गया है। नदी के जलस्तर पर नजर डाला जाए तो शनिवार को नदी का जलस्तर 68.60 मीटर पर था, जो रविवार को बढ़कर 68.65 मीटर पर पहुंच गया, जबकि गौरीशंकरघाट पर खतरा बिंदु 69.90 मीटर आंका गया है। सरयू नदी में फिर से बढ़ाव क...