बरेली, मई 25 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रामपुर गार्डन स्थित आनंद आश्रम के बाहर से कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया। कैंट विधानसभा की ओर से निकाली गई यात्रा में सांसद छत्रपाल गंगवार मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि सेना ने घर में घुसकर पाकिस्तान को उसकी करनी का दंड दिया है। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने कैंट विधानसभा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं, नागरिकों का इस तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। बरेली कॉलेज गेट पर शिक्षकों व छात्रों ने तो टीचर्स कॉलोनी में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य सुषमा गोंडियाल ने स्वागत किया। साईं मंदिर में पंडित सुशील पाठक, इंद्रदेव त्रिवेदी के नेतृ...