बहराइच, मई 9 -- बहराइच,संवाददाता। छत्तीसगढ़ के सुकमा में तैनात सीआरपीएफ जवान शुक्रवार को वतन की रक्षा को लेकर बीच छुट्टी ड्यूटी पर वापस हो गया। घर से ड्यूटी पर निकलते समय भारत माता के जयकारे लगे। परिजनों संग ग्रामीणों की आंखे भी आंसुओं से भर आईं। कहा कि इसी दिन के लिए उन लोगों की फौज में तैनाती हुई है। कर्तव्य निर्वहन का मौका मिला है। तेजवापुर ब्लॉक के टिकोरामोड़ निवासी सीआरपीएफ (एसआई) सचिन तिवारी ने बताया कि एक मई को छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उनकी छुट्टी को रद कर दी गई है। तुरंत बटालियन को सूचित करने को कहा गया है। सीमा पर बिगड़े हालात के बीच मिली छुट्टियों के रद होने के बाद जब शुक्रवार को जवान घर से विदा लेकर ड्यूटी पर निकला तो हर किसी के आंखे भर आईं। जवान ने बताया कि उनकी तैनाती छत्तीसगढ़ के सुकमा...