दिल्ली, जुलाई 29 -- देश की दोनों संसदों में इस समय ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हो रही है। लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना वक्तव्य पेश किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तीखे हमले किए। राजनाथ सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि भारत माता की मांग में शौर्य का सिंदूर है, उसपर राजनीति की धूल मत डालिए। राजनाथ सिंह ने इसके साथ ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले के कुसूरवारों को नेस्तनाबूद करने पर सेना की पीठ थपथपाई। राज्यसभा में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने पूरी दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। उन्होंने विपक्ष के अपने सहयोगियों से कहा, "बहस करने और हमारा विरोध करने के लिए कई विषय हैं, लेकिन यह (ऑपरेशन सिंदूर...